बागेश्वर: विभिन्न जगहों खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाई खेल प्रतिभा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला युवा कल्याण विभाग ने संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कालेज भटखोला के मैदान में हुआ। इसका शुभारंभ प्रधानाचार्य…

विभिन्न जगहों खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाई खेल प्रतिभा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला युवा कल्याण विभाग ने संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कालेज भटखोला के मैदान में हुआ। इसका शुभारंभ प्रधानाचार्य दयानंद टम्टा ने किया। जिसमें संकुल के सभी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसके तहत खो—खो, कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद, कबड्डी, वालीबाल आदि कई प्रतियोगिताएं हुईं। हाईस्कूल पगना के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। जूनियर हाईस्कूल सरना के विद्यार्थियों ने भी अपना दमखम दिखाया। विजयी प्रतियोगियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिए गए। संचालन प्रकाश जोशी तथा नंदकिशोर टम्टा ने किया। इस अवसर पर विनोद लाल टम्टा, सरिता कुकशाल, नवीन चंद्र आगरी, गोविंद लोहिया, अंजू परिहार, नीरज जोशी, प्रकाश जोशी, यशवंती तिरुवा, शुभम नौटियाल, रेनू टम्टा आदि उपस्थित थे।

उधर राजकीय इंटर कालेज काफलीगैर में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजित किया गया। शिवालय मैदान पर प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला राना, ग्राम प्रधान घनश्याम राना तथा योगेश सनवाल ने संयुक्त रूप से किया। 600 मीटर दौड़ में रेखा, प्रतीक्षा, नब्या, आयुष रौतेला, वीरेंद्र कुमार, पवन रावल, 60 मीटर में सुमित सिंह जनौटी, कृष्ण टम्टा, पवन कुमार प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य राजीव निगम, संजय जनौटी, मोहन सिंह रौेतला, कैलाश मेहता, जगदीश प्रसाद, डौली जोशी आदि उपस्थित थे। इधर कृषि इण्टर कालेज दोफाड़ में न्याय पंचायत में खेल महाकुंभ का उद्‌घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश सिंह कार्की एवं प्रबन्धक जगदीश सिंह कालाकोटी ने किया। कुल तीन सौ बीस प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया।

बालक वर्ग-अण्डर 14 में एथलेटिक्स में 60 मीटर में विक्रम कोरंगा, 600 मीटर में कृष्णा सिंह धपोला, लम्बी कूद में कृष्णा सिंह धपोला, ऊंची कूद में नीलेश इसीला, गोला फेंक में राहुल रौतेला ने प्रथम स्थान बालिका वर्ग अण्डर 14 में एथलेटिक्स में 60 मीटर में ममता मेहता, लम्बी कूद में मोनिका पपोला, ऊंची कूद में प्रिया, गोला फेंक में मोनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की दौड़ में गोरख नाथ, 200 मीटर में अभिषेक गढ़िया, 400 मीटर में पीयूष सिंह धपोला, 800 मीटर में कमलेश कुमार, 150 मीटर में हिमांशु फुलारा, लम्बी कूद विनीत हरड़िया, चक्का फेंक में हिमांशु कुमार, ऊंची कूद में गौरव नाथ, गोला फेंक में मनीष कुमार, भालाफेंक में गौख फुलारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 100 मीटर में खुशी, 200 मीटर अंकिता आर्या, 400 मीटर में प्रीति आर्या, 800 मीटर में अंजलि व 1500 मीटर में कृष्णा मेहता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान संयोजक प्रदीप गढ़िया, अध्यक्ष रंजना चौहान, कैप्टन प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *