HomeUttarakhandNainitalमोटाहल्दू न्यूज : राष्ट्रीय सेवा योजना स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण...

मोटाहल्दू न्यूज : राष्ट्रीय सेवा योजना स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम

मोटाहल्दू। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वर्ण जयंती स्थापना वर्ष के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने वृक्षारोपण और स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्वयंसेवियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं गांधी जी के सपनों के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के साथ ही वर्तमान एनईपी-2020 के अनुरूप तकनीकी कौशल युक्त शिक्षण-प्रशिक्षण ज्ञान को प्राप्त करने में लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. जयचंद्र कुमार गौतम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवियों को व्यक्तित्व विकास और सामाजिक गुणों को सीखने के अवसरों की जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे ने स्वयंसेवियों को घर पर ही रह कर वृक्षारोपण, स्वच्छता, क्विज, चार्ट, पोस्टर, कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं में ऑनलाईन प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. पुष्पा बिष्ट, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. हेमलता गोस्वामी, सुरेन्द्र सिंह रौतेला, हिमांशु शर्मा, जयपाल, गणेश दत्त जोशी, उमाशंकर दुम्का, नितीश कुमार धारियाल आदि प्राध्यापक, कर्मचारी एवं एनएसएस स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

मोटाहल्दू : कोविड सेंटर को जाने वाला मार्ग जर्जर हालत में, एक्सीडेंट जोन बना

मोटाहल्दू न्यूज़ : बेजुबान जानवरों को खाना खिला रहे समाजसेवी दीपक जोशी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub