HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर : जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा विभागीय...

बागेश्वर : जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा विभागीय कार्यक्रमों का नियोजन

बागेश्वर। विभागीय कार्यक्रमों का नियोजन और क्रियान्वयन जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। सभी विभागों के कार्यक्रम सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति में सहायक होते हैं। सतत विकास लक्ष्यवार कार्यक्रमो की मैपिंग और जिला स्तरीय संकेताकों का चिह्नीकरण किया जा चुका है। जिसके आधार पर एसडीजी ने जनपद अनुश्रवण के लिए सेंटर फार पब्लिक पालिसी एंड गुड गवर्नेंस ने डार्क बांड भी तैयार किया है।

मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने बताया कि नीति आयोग ने इंडेक्स के आधार पर राज्य वर्ष 2020 में देश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। अभी तक एसडीजी वार प्रगति नियोजन, क्रियान्वयन, अनुश्रवण व डाटा एंट्री का कार्य राज्य स्तर पर किया जा रहा है। एसडीजी के नियोजन, क्रियान्वयन और अनुश्रवण को अधिक प्रभावी बनाया जाना है।

भविष्य में एसडीजी को मासिक अनुश्रवण और जिला वार रैकिंग का कार्य भी आरंभ करना है। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय स्तर पर प्रभावी बनाया जाएगा। जिसके लिए छह दिसंबर को विकास भवन सभागार में कार्यालय का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें सतत विकास का लक्ष्य, कार्ययोजना, डाटा, इकोसिस्टम, अनुश्रवण विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन : आज राज्य में 53 नए मामले, रामनगर के बैलपड़ाव में 25 पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव

रुद्रपुर ब्रेकिंग : यहां कार से आए बदमाशों ने की फायरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस – एक गिरफ्तार

उधम सिंह नगर ब्रेकिंग : यहां सड़क हादसे में बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub