पिथौरागढ़ समाचार | कनालीछीना पुलिस ने साइबर ठगी के एक आरोपी को इलाहाबाद पहुंचकर नोटिस दिया है।
शुक्रवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 23 मार्च को कंडाली निवासी सौरभ दिगारी ने थाने में तहरीर दी कि पार्सल ट्रैकिंग नंबर अपडेट करने को उनके मोबाइल में एक लिंक आया। जैसे ही उन्होंने पांच रुपये भरकर लिंक सबमिट किया तो उनके खाते से 99 हजार 999 रुपये कट गए। तहरीर के अधार पर पुलिस भादवि की धारा 420, 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान आरोपी की पहचान यूपी प्रयागराज निवासी विकास कुमार पाण्डे के तौर पर हुई। ओगला चौकी प्रभारी अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस ने इलाहाबाद पहुंचकर आरोपी को 41क सीआरपीसी का नोटिस देते हुए न्ययालय के समक्ष पेश होने की सख्त हिदायत दी है।