Almora News : मैचाड़, गधोली पहुंचे पूर्व दर्जा मंत्री पिलख्वाल, मौके पर ​ही किया जन समस्याओं का निस्तारण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलख्वाल ‘सेवा ही संगठन अभियान’ के तहत विकासखंड हवालबाग के ग्राम मैचोड़ व गधोली में पहुंचे, जहां उन्होंने…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलख्वाल ‘सेवा ही संगठन अभियान’ के तहत विकासखंड हवालबाग के ग्राम मैचोड़ व गधोली में पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापक जनसंपर्क कर ग्रामीणों की कुशलक्षेम पूछी। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की विभिन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।


उल्लेखनीय है कि पूर्व दर्जा मंत्री पिलख्वाल का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। हवालबाग विकास खंड के ग्राम मैचोड़ व ग्राम पंचायत गधोली में उन्होंने घर—घर सम्पर्क किया और स्थानीय लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस बीच ग्राम गधोली मे वृद्ध महिलाओं द्वारा पूर्व मंत्री से गांव में ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन करवाने की मांग रखी।

Uttarakhand Breaking : महिला ने कुल्हाड़ी के वार से पति की कर दी निर्मम हत्या, गिरफ्तार

जिस पर पूर्व मंत्री ने हवालबाग विकास खंड के एमओआईसी डॉ. रंजन तिवारी से दूरभाष पर बात कर गधोली मे तुरंत वैक्सीन कैम्प लगवाने को कहा। गीता देवी द्वारा अपने बीपीएल कार्ड से संबंधित समस्या बताई। जिस पर पूर्व मंत्री द्वारा खंड विकास अधिकारी हवालबाग से दूरभाष पर वार्ता की और गीता देवी की समस्या से अवगत कराया और समाधान करने की बात की।

ग्राम मैचोड़ व गधोली मे मास्क, सैनिटाइजर व साबुन भी वितरित किये गये। पूर्व मंत्री के साथ ग्राम प्रधान मैचोड़ प्रदीप मेहता, मंडल उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, शंकर मेहता, विरेन्द्र मेहता, पान सिंह मेहरा, हीरा सिंह, शंकर सिंह मेहरा, हरीश बिष्ट, राजेंद्र मेहरा, महेन्द्र सिंह मेहरा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता करम सिंह मेहरा, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।

कोविड कर्फ्यू, बड़ा अपडेट : जारी हुई फाइनल SOP, अब यह हैं कर्फ्यू को लेकर अंतिम निर्देश, दैनिक रूप से खुलेंगी यह दुकानें…पढ़िये पूरी ख़बर

उत्तराखंड में 3908 एक्टिव केस बचें, आज 296 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *