HomeAccidentबागेश्वर ब्रेकिंग: पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, नेपाली मजदूर की मौत

बागेश्वर ब्रेकिंग: पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, नेपाली मजदूर की मौत

👉 हादसे में एक चिकित्सक समेत 04 अन्य लोग घायल
👉 एसडीएम हरगिरी ने किया मौका मुआयना, जांच शुरू

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले रीमा, उद्यम स्थल क्षेत्र से दवा पहुंचाकर वापस लौट रहा पिकअप वाहन तुपेड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई और एक चिकित्सक समेत 04 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना के बाद एसडीएम हरगिरी समेत पुलिस दल जिला अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या यूके-02-सीए-0049 आयुर्वेदिक दवा लेकर शनिवार की सुबह जिला मुख्यालय से रवाना हुआ और उसके द्वारा चौंरा, बनलेख, उद्यमस्थल तथा जलमानी के अस्पतालों में दवाएं पहुंचाई गईं, मगर वापस लौटते समय वाहन तुपेड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 24 वर्षीय नेपाली मजदूर विनोद पुत्र भक्ता बहादुर निवासी दयलेख नेपाल हाल नुमाईसखेत, बागेश्वर निवासी की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा रीमा उद्यम स्थल में तैनात 26 साल के डॉ. अनुराग सरकार पुत्र अरुण सरकार, चालक 36 साल के भुवन परिहार पुत्र दरबान परिहार, 24 साल के रतन महत पुत्र अर्क बहादुर देहलेख नेपाल हाल नुमाइश खेत, 45 साल के प्रदीप नेगी पुत्र स्व भूपेंद नेगी निवासी मजियाखेत बागेश्वर घायल हो गए।

सभी घायलों को एक निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। सूचना के बाद एसडीएम हरगिरी, प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट पुलिस पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub