
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा पद को लेकर एक अपडेट जारी किया है। UKSSSC द्वारा वन दरोगा पद की शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) का आयोजन 28 और 29 जून को देहरादून में आयोजित किया जाना है।
वन दरोगा पद की शारीरिक दक्षता परीक्षा
इस शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत पुरुष अभ्यर्थियों हेतु ऊंचाई व सीने की माप के साथ 25 किलोमीटर दौड़ (अधिकतम 4 घंटे में) तथा महिला अभ्यर्थियों हेतु ऊंचाई व 14 किलोमीटर दौड़ (अधिकतम 4 घंटे में) की दौड़ होगी।
शारीरिक परीक्षा दक्षता हेतु प्रवेश पत्र परीक्षा आयोजन की तिथि से 1 सप्ताह पूर्व निर्गत कराए जाएंगे।
अतः समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पूर्ण तैयारी के साथ आएं तथा घोषणा पत्र भी लाए, कि वे इस परीक्षण के लिए अपने को स्वस्थ समझते हैं। परीक्षा के दौरान यदि स्वास्थ संबंधी कोई कठिनाई आएगी तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं लेंगे।
समग्र शिक्षा के तहत हुई काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों को मिली प्रतिनियुक्ति, देखें पूरी सूची
