फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी का फोन, भरी डिटेल, खाते से 1.50 लाख साफ

फर्जी कस्टमर केयर : काशीपुर। उत्तराखंड में इन दिनों साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस द्वारा सचेत किए जाने के बावजूद पढ़ा-लिखा…

लिमिट बढ़ाने के नाम पर लेबर सप्लायर के खाते से डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर दी।

फर्जी कस्टमर केयर : काशीपुर। उत्तराखंड में इन दिनों साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस द्वारा सचेत किए जाने के बावजूद पढ़ा-लिखा वर्ग भी इनके चंगुल में फंस जा रहा है। ताजा मामला काशीपुर का है, जहां एक साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लेबर सप्लायर के खाते से डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर दी। इस मामले में पीड़ित की ओर से आईटीआई थाने में तहरीर दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी गाजियाबाद के विजयनगर निवासी लक्ष्मी वर्मा पुत्र बैजनाथ वर्मा ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी है। बताया कि वह बाजपुर रोड स्थित केवीएस कंपनी में लेबर सप्लायर हैं। संडे की सुबह उसके पास एक अज्ञात फोन आया।

फोनकर्ता ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया। उक्त व्यक्ति ने उनसे आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के संबंध में बात की। जिसके बाद एक लिंक भेज दिया। जिसमें डिटेल भरने को कहा। कहा कि विवरण भरने के बाद कार्ड की लिमिट बढ़ाई जायेगी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने लिंक को खोला और डिटेल उसमें भर दी। लिमिट तो नहीं बढ़ी, लेकिन उसके क्रेडिट कार्ड से 1.50 रुपए खर्च किए जाने का मैसेज मिल गया। जिसके बाद उसके होश फख्ता हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुड़ी है।

चंपावत : युवक ने फैलाई लव जिहाद की अफवाह, पुलिस ने सख्त हिदायत देकर छोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *