HomeUttarakhandAlmoraदुःखदः फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा जिला कोषाध्यक्ष को पितृशोक, श्रद्धांजलि

दुःखदः फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा जिला कोषाध्यक्ष को पितृशोक, श्रद्धांजलि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के जिला कोषाध्यक्ष कैलाश पपनै के पिता बीडी पपनै का असामयिक निधन हो गया है। स्व. बीडी पपनै बेस अस्पताल अल्मोड़ा से लैब टेक्निशियन के पद से वर्ष 2008 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनके निधन पर जिले के फार्मासिस्टों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

एसोसिएशन ने एक शोकसभा कर पूर्व लैब टेक्निशियन बीडी पपनै के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। शोकसभा में एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जोशी, गोकुल पांडे, जीएस कोरंगा, रजनीश जोशी, आनंद पाटनी, जेएस देवड़ी, बीबी जोशी, एमसी अधिकारी, जेपीएस मनराल, आरपी भट्ट, प्यारे लाल, कैलाश जोशी, प्रेम चंद्र, एनसी जोशी, एनपी आर्या, आनंद बल्लभ जोशी, बीडी साह, लक्ष्मीदत्त गहतोड़ी, गजेंद्र पाठक, बीसी वर्मा, केएन रिखाड़ी, केएस अधिकारी आदि कई फार्मासिस्ट शामिल रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments