ब्रेकिंग न्यूज : सैंपल देकर घर लौट गया व्यक्ति आ गया कोरोना पॉजिटिव, अब फोन नहीं उठा रहा

ऋषिकेश। एम्स में दो चिकित्सकों के अलावा चार अन्य लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। लेकिन इन खबरों के बीच हिला देने वाली खबर यह…

ऋषिकेश। एम्स में दो चिकित्सकों के अलावा चार अन्य लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। लेकिन इन खबरों के बीच हिला देने वाली खबर यह है कि कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल देने के बाद अपने घर लौट गया व्यक्ति अब अपना फोन नहीं उठा रहा जबकि उसका टेस्ट कोरोना पाजिटिव आया है। मामला हरिद्वार जिले का है। धारीवाला, हरिद्वार निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति का बीती 4 जुलाई को कोविड सेंपल लिया गया, यह व्य​क्ति अपने चोटिल बच्चे को लेकर एम्स इमरजेंसी में 4 जुलाई को आया था, जहां उसका कोविड सैंपल लिया था।

अगले दिन यह व्यक्ति डाक्टरी सलाह को दरकिनार करके घर चला गया। इस व्यक्ति की रिपोर्ट अब कोविड पॉजिटिव पाई गई है। हालांकि वह असिम्टेमेटिक रेाग से ग्रस्त है। इस प्रकार के कोरोना में मरीज में रोग के लक्षण दिखाई नहीं पड़ते। संस्थान में उपलब्ध कराए गए नंबर को ट्रेस करने पर उक्त व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पा रहा है। अगला मामला वीरपुर खुर्द ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति का है जो एम्स में भर्ती हैं, इनका 7 जुलाई को कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया है। शिवालिक नगर हरिद्वार निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति जो कि बुखार व खराब गले की शिकायत के साथ 7 जुलाई को एम्स ओपीडी में आए थे जहां इनका सेंपल लिया गया, जो कि कोविड पॉजिटिव आया है।

थानाभवन, शामली उत्तरप्रदेश निवासी एक 56 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीते माह 26 जून को सड़क दुर्घटना में घायल होकर एम्स इमरजेंसी में आए थे, इन्हें पिछले दो दिनों से निमोनिया के लक्षण भी थे। जहां इनका पहला कोविड सेंपल लिया गया था जो कि नेगेटिव आया था। एम्स के आइसोलेशन वार्ड क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती इस मरीज का 6 जुलाई को दूसरा कोविड सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया है,जिसके बाद मरीज को आइसोलेशन से एम्स कोविड वार्ड आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। संबंधित मामलों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *