AlmoraScienceUttarakhand

अल्मोड़ा न्यूजः अटल टिंकरिंग लैब हवालबाग में जगी वैज्ञानिक अलख, बाल विज्ञानियों को मिली सफलता के नये पायदान चढ़ने की सीख

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के अटल टिंकरिंग लैब में आज अटल मैंटर सेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विषय से जुड़े अतिथियों ने वैज्ञानिक अलख जगाते हुए बाल विज्ञानियों को कुछ नया करने की प्रेरणा दी। उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब के कार्यों की सराहना करते हुए बच्चों से कहा कि इस लैब का प्रयोग करते हुए लगन से सफलता के नये पायदान चढ़ें।
अटल मैंटर सेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. जयदीप कुमार बिष्ट ने बाल विज्ञानियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य पर सफलता पाने का मूल मंत्र समझाया। जिसमें लगन को बेहद जरूरी बताया। उन्होंने विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में हो रहे नये शोधों से बाल विज्ञानियों को रूबरू कराया। विशेषकर विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में संकर बीजों के विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब के कार्यों की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने बच्चों (बाल विज्ञानियों) द्वारा वैज्ञानिक सोच के साथ बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया और प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि इंदौर से आए कैरियर काउंसलर, लाइफ स्किल्स कोच एवं शिक्षाविद् जसवंत सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों से कहा कि खुद को परिपक्व बनाने के लिए अधिकाधिक ज्ञान अर्जन जरूरी है। उन्होंने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब में उपलब्ध संसाधनों का समुचित इस्तेमाल करना नए भारत के निर्माण की दिशा में सहायक सिद्ध हो सकता है। विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल ने बताया की जिलाधिकारी द्वारा अटल टिंकरिंग लैब को जनपद में चल रहे नवाचारों की श्रेणी में शामिल किया गया है। अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने संचालन करते हुए बताया की इस लैब से दो छात्र रितिक नेगी और राहुल नेगी राष्ट्रीय कार्यशाला में अपने मॉडल प्रदर्शित कर चुके हैं तथा वर्तमान में विद्यार्थियों द्वारा स्मार्ट होम व होम ऑटोमेशन मॉडल बनाये गए हैं। साथ ही ये बाल वैज्ञानिक जंगली जानवरों से फसलों को बचाने की तकनीकी पर कार्य कर रहे है। कार्यक्रम में मोती प्रसाद साहू ने अटल लैब में हो रहे कार्यों की विस्तृत रूपरेखा रखी। प्रधानाचार्य नवनीत पांडे ने बताया कि अटल लैब की स्थापना से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना व सोच का विकास हुआ है और अन्य विद्यालयों से आने वाले विद्यार्थी भी यहां से प्रेरणा लेकर लौटते हैं। कार्यक्रम में इंजीनियर भूपेंद्र बिष्ट, तारा दत्त भट्ट, बीएल यादव, शंकर दत्त भट्ट, प्रदीप सलाल, कृपाल सिंह बिष्ट, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, नवीन वर्मा, गीतांजलि नयाल, कमलेश मिश्रा एवं गणेश पालनी आदि उपस्थित थे।
माॅडलों का प्रदर्शनः कार्यक्रम के दौरान छात्र गौरव नेगी व सोनू बिष्ट ने अपने माडल प्रदर्शित किए। जिनमें स्मार्ट होम, होम ऑटोमेशन, एयर क्वालिटी मॉनिटर, ब्लाइंड स्टिक, स्मार्ट डस्टबिन, ड्रोन आदि शामिल थे। प्रतिभागियों ने इनका अवलोकन किया और प्रसंशा की।
भाषण में आकांक्षा रही अव्वलः कार्यक्रम के दौरान बच्चों की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का दैनिक जीवन में महत्व विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें आकांक्षा नेगी प्रथम, तानिया बिष्ट द्वितीय व सोनू बिष्ट तृतीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती