Bageshwar: मनरेगा के कार्यों का भुगतान लटका, ग्राम प्रधान संगठन भड़का

डीएम के माध्यम से पूरी व्यथा लिख मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरग्राम प्रधान संगठन मनरेगा के कार्यों का भुगतान नहीं होने से परेशान…

  • डीएम के माध्यम से पूरी व्यथा लिख मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
ग्राम प्रधान संगठन मनरेगा के कार्यों का भुगतान नहीं होने से परेशान है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों का रोजगार भी प्रभावित हो गया है। उन्होंने 150 दिनों का वार्षिक रोजगार देने की पुरजोर मांग की है।

ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष विनोद कुमार टम्टा ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि मनरेगा का भुगतान नहीं हो रहा है। व्यापारी सामग्री आदि देने से कतरा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों के लिए मनरेगा एकमात्र आय का साधन है। समय-समय पर जटिल बन रही मनरेगा को सरल किया जाए। जिन ग्राम पंचायतों में 20 कार्य भुगतान के कारण अपूर्ण दिखाए जा रहे हैं, जबकि वह पूर्ण हैं। मस्टरोल नए कार्यों के निकल रहे हैं। प्रधानों ने कोरोनाकाल में बेहतर काम किया। प्रधानों को 10 हजार रुपये ओर उपप्रधानों को एक हजार प्रोत्साहन राशि की घोषणा की। जिसका शासनादेश अभी तक नहीं आया है। सरकार ने ग्राम पंचायतों में राज्यवित्त की बढ़ोत्तरी की है। केंद्रीय वित्त में कटौती कर दी गई है। प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी अभी वंचित हैं। पोर्टल भी बंद हैं। जिसका लाभ नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा है कि वृद्धावस्था पेंशन केवल बीपीएल क्रमांक वाले परिवार को मिल रही है। जबकि वर्ष 2002 से बीपीलए सर्व नहीं हुई है। चार हजार से कम आय वाले बुजुर्गों को भी वृद्धावस्था पेंशन दी जाए। ग्राम पंचायतों में विकास कार्य करने के लिए सड़क से पांच किमी दूरी का मापन एक है। जिसमें ढुलान खर्च अधिक आता है। ग्राम प्रधानों को दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में दूरी का मापन अलग से किया जाए। इस मौके पर तमाम ग्राम प्रधान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *