HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : CBSE में यूनिवर्सल के विद्यार्थियों ने फिर लहराया सफलता का...

हल्द्वानी : CBSE में यूनिवर्सल के विद्यार्थियों ने फिर लहराया सफलता का परचम, पायल ने किया विद्यालय टॉप

हल्द्वानी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को बारहवीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए, जिसमें लड़कियों ने एक फिर से बाजी मारी। लड़कियों का उतीर्ण प्रतिशत 94.54 रहा जबकि लड़कों का 91.25 फीसदी रहा।

पायल पाण्डेय ने किया विद्यालय टॉप

यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी ने सीबीएसई इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में फिर सफलता का परचम लहराया है। यहां कुल पंजीकृत 146 विद्यार्थियों में से हैं शत प्रतिशत परीक्षाफल के साथ 21 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए। विद्यालय में पायल पाण्डेय 98.2% अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि हिमांगी गोयल 97.8% अंक के साथ द्वितीय स्थान और सौभाग्य सिंह ने 96.7% अंक पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

पायल पाण्डेय 98.2%

विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पी. डी. पलडिया ने कहा कि लगन और कठिन परिश्रम के अतिरिक्त सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है।

संस्थान के प्रबंध निदेशक सुनील जोशी एवं प्रधानाचर्या मंजू जोशी ने विद्यार्थियों को मीठा खिलाते हुए इस कामयाबी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समन्वयक कंचन, डी सी सहित समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हाईस्कूल रिजल्ट, APS Almora : कसक मेहरा व तनुज मनराल ने किया स्कूल टॉप

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments