Breaking NewsCovid-19Udham Singh NagarUttarakhand
खटिमा ब्रेकिंग : जहां रहता था कोरोना पॉजिटिव निकला पटवारी वह कालोनी सील
डीएस बिष्ट
खटिमा। खटिमा में आज दूसरे पटवारी की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आाने के बाद यहां के वार्ड नं 20 देवभूमि धर्मशाला कॉलोनी को सील कर दिया गया है। एस डी एम, तहसीलदार व पुलिस प्रशासन ने कालोनी को अपने सामने सील कराया है। अब यहां पुलिस की निगरानी रहेगी। कालोनी में सैनेटाइजेशन का कार्य होगा और किसी को भी बिना कारण अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी। संक्रमित पाया गया पटवारी इसी कालोनी में रहा करता था। पिछले तीन दिनों ने पटवारी ने स्वयं को यहीं सेल्फ क्वारेंटाइन कर लिया था।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?