उत्तराखंड में पटवारी-लेखपाल भर्ती का पेपर हुआ था लीक, SSP ने की पुष्टि

देहरादून| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई हैं, 8 जनवरी 2023 को आयोजित हुई पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इसकी पुष्टि STF…

उत्तराखंड में पटवारी-लेखपाल भर्ती का पेपर हुआ था लीक, SSP ने की पुष्टि

देहरादून| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई हैं, 8 जनवरी 2023 को आयोजित हुई पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इसकी पुष्टि STF SSP ने की है। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं।

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हुआ है। एसटीएफ ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि UKPSC के सेक्शन ऑफिसर (अति गोपन अनुभाग) संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी के माध्यम से पेपर आउट कराया। जहां उसने लगभग 35 छात्रों को पेपर दिया था। संजीव चतुर्वेदी से एसटीएफ ने साढ़े 22 लाख रुपए भी बरामद किए।

खबर विस्तार से…

एसटीएफ को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्तियों द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा विगत 8 जनवरी 2023 को आयोजित पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर कतिपय अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया था। उक्त सूचना की पुष्टि हेतु एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा विस्तृत जांच की गई एवं जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर उनके द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2023 जनपद हरिद्वार के थाना कनखल में मु.अ.स. 12/23 धारा 409,420,467,468,471,120बी भा.द.वि. व 3/4 उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) निवारण अधिनियम 1998 पंजीकृत कराया गया। उक्त विवेचना में कार्यवाही करते हुए एसटीएफ द्वारा निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आगे पढ़ें…

चार लोग गिरफ्तार

1- संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन अनुभाग-3, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग।
2- राजपाल पुत्र स्व. फूल सिंह नि. ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी, जनपद सहारनपुर यूपी हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
3- संजीव कुमार पुत्र स्व. मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर यूपी हाल निवासी फ्लैट नं. जी-407 जर्स कन्ट्री ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।
4- रामकुमार पुत्र सुग्गन सिंह नि. ग्राम सेठपुर, लक्सर, जनपद हरिद्वार।

ऐसे किया पेपर लीक

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विगत 8 जनवरी 2023 को आयोजित लेखपाल की परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार करने में आयोग के अति गोपन कार्यालय के अनुभाग-3 द्वारा कार्य किया गया था। उक्त अनुभाग में नियुक्त अनुभाग अधिकारी संजीव चर्तुवेदी ने अपने कार्यालय से स्वॅय की अभिरक्षा से प्रश्न पत्र लीक किया और अपनी पत्नी के साथ मिलकर लीक प्रश्न पत्र राजपाल व संजीव को उपलब्ध कराया। इसके एवज में संजीव चर्तुवेदी व पत्नी को नगद धनराशि देकर, उक्त प्रश्न पत्र संजीव तथा राजपाल ने रामकुमार व अन्य के माध्यम से अभ्यर्थियों में बांटकर उनको यूपी बिहारीगढ के पास स्थित माया अरूण रिजार्ट एवं ग्राम सेठपुर लक्सर हरिद्वार व अन्य स्थानों में पढ़ाया गया। विवेचना में वर्तमान तक लगभग 35 अभ्यार्थियों द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र प्राप्त होना संज्ञान में आया है विवेचना प्रचलित है अन्य अभियुक्तो एवं उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जीत धनराशि के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है। मामले में STF ने आउट प्रश्न पत्र की प्रतियां एवं प्रश्न पत्र लीक कर अवैध रूप से कमाये गए 22,50,000 रू. अभियुक्त संजीव चतुर्वेदी से बरामद किये। आगे पढ़ें…

गौरतलब है कि UKSSSC भर्ती घोटाले के बाद कई भर्ती परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दी गई थी। आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी किया था।

पटवारी/लेखपाल भर्ती का पेपर 8 जनवरी 2023 को हुआ था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राज्य के 13 जिलों के परीक्षा केंद्रों में 8 जनवरी 2023 को यूकेपीएससी पटवारी/लेखपाल भर्ती 2022 परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग द्वारा 29 दिसंबर 2022 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – psc.uk.gov.in पर जारी किये गए थे। UKPSC ने 391 पटवारी पदों के लिए भर्तियां जारी की थी। जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौढ़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टेहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले शामिल हैं।

UKPSC : Forest Guard Exam के Admit Card जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *