पनुवानौला : प्रतिभागियों ने जाने पंचायत सदस्यों के कार्य व दायित्व

✒️ ग्राम पंचायत विकास योजना पर दो दिवसीय प्रशिक्षण पनुवानौला/अल्मोड़ा। प्राथमिक पाठशाला पनुवानौला में ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण…

ग्राम पंचायत विकास योजना प्रशिक्षण

✒️ ग्राम पंचायत विकास योजना पर दो दिवसीय प्रशिक्षण

पनुवानौला/अल्मोड़ा। प्राथमिक पाठशाला पनुवानौला में ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को संबंधित विषय पर सार गर्भित जानकारी दी गई।

धौलादेवी ब्लाक की न्याय पंचायत पनुवानौला में पंचायती राज की ओर से ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम प्रधान बरतोली गीता पाण्डे, प्राथमिक पाठशाला पनुवानौला की प्रधानाचार्या नर्मदा परिहार की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनरों की ओर से वार्ड सदस्यों, उप प्रधानों एवं रेखीय विभाग के कार्मिकों को बहुत सारी अहम जानकारियां दी गई।

पनुवानौला के प्राथमिक पाठशाला में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेन्ट (आईएसडी) किच्छा ऊधम सिंह नगर के मास्टर ट्रेनरों श्रीमती मीरा परिहार, अशोक सिंह खड़का, उज्ज्वल श्रीवास्तव, सूरज पाण्डे द्वारा क्रमश पंचायती राज का परिचय, 73वां संविधान संसोधन 1992, ग्राम पंचायत की बैठके, कार्यवाही, ग्राम पंचायत सदस्यों के कार्य दायित्व, ग्राम पंचायत की समितियां, 11वीं अनुसूची के 29 विषय, ग्राम पंचायत विकास योजना रंड एवं ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नीति 2017, ई पंचायत एप्लीकेशन, स्वामित्व योजना, सूचना का अधिकार, आपदा प्रबन्धन GPDP, UPDP आदि विषयों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर समेत कई लोग सम्मिलत हुए। इस मौके पर मोहन चंद्र पांडे, हर्षिता गैडा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *