AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूज: द्वाराहाट में 26—27 दिसंबर को होगा परिवर्तन शिविर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड की आर्थिक, सामाजिक स्थिति, राजनीति, संस्कृति की गरिमा पर पड़ने वाले प्रभावों पर मंथन करने के लिए आगामी 26 व 27 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से गणपति वैंकट हॉल द्वाराहाट (अल्मोड़ा) में उत्तरखंड परिवर्तन पार्टी द्वारा एक परिवर्तन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा है कि पिछले 20 वर्षों में राज्य के प्राकृतिक संसाधनों, जल, जंगल, ज़मीन, पलायन, विस्थापन, नशा, भ्रष्टाचार, जंगली जानवरों, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार से जुड़ी समस्याएं और कोरोनाकाल से उपजी समस्याओं तथा सरकार के मनमाने व जनविरोधी रवैये से स्थितियां बद से बदतर हो रही हैं। इन्हीं समस्याओं की गहराई से पड़ताल इस शिविर में की जाएगी।