Almora News: ‘परीक्षा: एक उत्सव’ कार्यक्रम ने छात्रों में जगाई नई उमंग

—अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजन—शिक्षकों ने सफलता के सूत्रों से छात्रों को कराया रूबरूसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआज राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित…

—अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजन
—शिक्षकों ने सफलता के सूत्रों से छात्रों को कराया रूबरू
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित ‘परीक्षा: एक उत्सव’ विषयक कार्यक्रम रोचक रहा। जिसके माध्यम से बोर्ड परीक्षा के छात्रों को बिना तनाव के नई उमंग के साथ परीक्षा देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार किया गया। कई शिक्षकों ने नई व महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए छात्रों को टिप्सों से रूबरू कराया।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में बाल सखा प्रकोष्ठ के निर्देशन में एससीईआरटी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम ‘परीक्षा: एक उत्सव’ का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य एमएम मेर ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अपने संबोधन में छात्रों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। उन्होंने कहा कि छात्र भविष्य के कर्णधार हैं और उनके लिए परीक्षा एक बोझ नहीं बल्कि एक उत्सव की तरह तनावरहित होने चाहिए। तभी वे परीक्षा मेंं बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इससे पहले कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बाल सखा के प्रभारी डा. जीएस रावत ने एक आख्या के जरिये छात्रों को परीक्षा के दौरान तनावरहित रहने के टिप्स दिए और छात्रों को धैर्य, संयम व सावधानी से परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया।

प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डा. ललित जलाल ने विज्ञान की विविध बारीकियों के बारे में छात्रों को रूबरू कराया। भौतिक विज्ञान प्रवक्ता दीपक पांडे ने छात्रों को भौतिक विज्ञान की जटिलताओं को दूर करने के बारे मेंं बताया जबकि हिंदी प्रवक्ता आरपी पंत ने यह समझाने का प्रयास किया कि भाषायी दक्षताओं के जरिये परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। गणित शिक्षक मदन भंडारी ने छात्रों के साथ गणित की छोटी से छोटी किंतु महत्वपूर्ण जानकारियों के विषय में चर्चा की। इनके अलावा अंग्रेजी शिक्षक राम सिंह बिष्ट व राम चंद्र सिंह रौतेला, अर्थशास्त्र प्रवक्ता डा. प्रेरणा गुरूरानी, सामाजिक विज्ञान के शिक्षक जगदीश पांडे, विज्ञान शिक्षिका जनक जोशी आदि ने अपने अपने विषयों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियों बच्चों को दीं और विषय में परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के टिप्स दिए।
कार्यक्रम में बच्चों ने बेहद उत्साह से हिस्सा लिया और शिक्षकों के समक्ष अपनी जिज्ञाषाएं रखकर उन्हें शांत कराया। कार्यक्रम का संचालन सह प्रभारी डा. ललित जलाल ने किया। कार्यक्रम में श्रेया जोशी, गीता मेहरा, रेना अधिकारी, रंजना जोशी, रमेश बिष्ट, मयंक तिवारी, जीवन नेगी आदि कई शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *