पनुवानौला : सवारियों को ले जा रहे प्राइवेट वाहन, कार्रवाई की मांग

📌 टैक्सी संचालकों में रोष, आरटीओ से की शिकायत सीएनई रिपोर्टर। पनुवानौला क्षेत्र में प्राइवेट नंबर वाले चौपहिया वाहनों से यात्रियों का परिवहन किए जाने…

पनुवानौला बाजार

📌 टैक्सी संचालकों में रोष, आरटीओ से की शिकायत

सीएनई रिपोर्टर। पनुवानौला क्षेत्र में प्राइवेट नंबर वाले चौपहिया वाहनों से यात्रियों का परिवहन किए जाने से तमाम टैक्सी संचालकों में रोष व्याप्त है। पनुवानौला जागेश्वर टैक्सी मालिक चालक समिति की ओर से आरटीओ अल्मोड़ा को इस विषय में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्राइवेट वाहनों को यात्रियों को परिवहन किए जाने पर कार्रवाई की मांग की गई है।

सम्भागीय परिवहन अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पनुवानौला क्षेत्र में लगभग 30-40 टैक्सी वाहनों का संचालन किया जाता है। गरीब, बेरोजगार युवाओं द्वारा यह टैक्सी क्षेत्रीय जनता के हित में उचित यात्री दरों पर चलाई जाती है।

उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र में ही प्रत्येक दिवस प्राइवेट नंबर वाले वाहनों में सवारियां भरी जा रही है। इनके द्वारा समय-असमय अनुचित दरों पर यात्रियों का परिवहन किया जाता है। जिस कारण क्षेत्र के गरीब व बेरोजगारों का रोजगार छिन र हा है। हालत यह है कि रोजगार प्रभावित होने से टैक्सी चालकों के समक्ष वाहन में डीजल, पेट्रोल आदि डलवाने के पैसे तक नहीं बच पाते हैं। उन्होंने आरटीओ से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की।

ज्ञापन में आग्रह किया है कि समस्या का अतिशीघ्र समाधान किया जाये। ध्यान रखा जाये कि टैक्सी चालकों व मालिकों को हड़ताल, धरना-प्रदर्शन जैसे कदम नहीं उठाने पड़ें। ज्ञापन की प्रतिलिपि थानाध्यक्ष दन्या को भी दी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में नारायण सिंह, बसंत कुमार, नीरज सिंह रावत, विनोद वर्मा, नंदन सिंह, पूरन चंद्र आदि तमाम टैक्सी चालक शामिल रहे।

नैनीताल : शत्रु संपत्ति पर बने 134 मकानों पर गरजीं JCB, मौके पर अफसर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *