Bageshwar News: धूमधाम से मनेगी पंत जयंती, किंतु ध्यान में रहेगी कोविड गाइडलाइन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आगामी 10 सितंबर को भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी, लेकिन कार्यक्रम कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार आयोजित होंगे। जिसकी तैयारियों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश और समाज के लिए भारत रत्न पंत का बहुमूल्य योगदान रहा है।
मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएम विनीत कुमार ने की। उन्होंने कहा कि 10 सितंबर को सुबह नौ बजे लोनिवि तिराहे पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यापर्ण होगा। लोनिवि ने प्रतिमा के आसपास रंगरोगन आदि का काम करेगा। नगर पालिका स्वच्छता अभियान चलाएगी।
पुलिस यातायात व्यवस्था संचालित करेगा। जूनियर और सीनियर वर्ग की निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस दौरान अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजित बैठक में जिपंअ बसंती देव ने कहा कि भारत रत्न पंडित पंत का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है।
उनके बताए मार्ग पर चलकर देश और प्रदेश की उन्नति को कार्य करना होगा। बैठक में एसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ डीडी पंत समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे