नालागढ़ ब्रेकिंग : पंजैहरा के नायब तहसीलदार पर लगे सुविधा शुल्क वसूली के आरोप, सीएम को भेजा ज्ञापन

नालागढ़। उपमंडल नालागढ़ के तहत उप तहसील पंजेहरा के नायब तहसीलदार पर जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन व लोगों द्वारा रिश्वत लेकर काम करने के गंभीर आरोप…

नालागढ़। उपमंडल नालागढ़ के तहत उप तहसील पंजेहरा के नायब तहसीलदार पर जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन व लोगों द्वारा रिश्वत लेकर काम करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसी के चलते जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन व स्थानीय लोगों द्वारा मिलकर एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से सीएम जयराम जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजा है।


ज्ञापन के माध्यम से नायब तहसीलदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं लोगों ने नायब तहसीलदार को बदलने की मांग उठाई है। लोगों ने कहा है की जब भी कोई व्यक्ति उनके पास काम करवाने के लिए जाता है तो वह पहले तो उसके दस्तावेजों में कमी निकाल देते हैं और उसके बाद जब व्यक्ति इनके के चक्कर काटता है तो यह पैसे लेकर ही लोगों के काम करते हैं। जग सेवा ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष जगपाल सिंह राणा से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि एसडीएम के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन दिया गया है। एसडीएम नालागढ़ ने उन्हें 1 सप्ताह के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। राणा ने कहा कि अगर 1 सप्ताह के भीतर नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो आने वाले दिनों में अनशन करने को मजबूर होंगे।
लोगों का नायब तहसीलदार पंजेहरा पर आरोप है कि किसी भी व्यक्ति की रजिस्ट्री या इंतकाल बिना पैसे से नहीं किया जाता। इसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने सरकार व प्रशासन से नायब तहसीलदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है। लोगों ने कहा है कि अगर जल्द ही नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे आने वाले दिनों में आमरण अनशन करने को भी मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन व सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *