पंचायत सभागर में दी गई भावभीनी विदाई
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिला पंचायत के वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारी हरीश गड़िया अपनी लंबी सेवाकाल के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए है। जिन्हें पंचायत सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अनिल जोशी की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने श्री गड़िया को एक मेहनती एवं कर्त्तव्य निष्ट कर्मचारी बताते हुए उनके जिला पंचायत में किये गए सेवाकाल को याद किया। उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान जय जोशी, जगदीश जोशी, ऋचा जोशी, मनोज कर्मयाल, गोपाल भाकुनी, हरीश पंडा, राजेन्द्र गोस्वामी, संजय पांडे,कैलाश चंद्र, सुंदर कुमार, मीना, रेखा सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।