बागेश्वर न्यूज : पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे दैवीय आपदा से जूझ रही सरयू घाटी, जाना जमीनी हाल, सुनीं समस्याएं

बागेश्वर। सरयू घाटी के अन्तर्गत दैवीय आपदा से हो रहे नुकसान के सम्बन्ध में पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि ग्राम…

बागेश्वर। सरयू घाटी के अन्तर्गत दैवीय आपदा से हो रहे नुकसान के सम्बन्ध में पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सलिंग में गांव के आबादी के पीछे पहाड़ के दरकने से ग्रामीणों के आवासीय मकानों को खतरा बना हुआ है। भूस्खलन से ग्रामीणों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है, इसी प्रकार ग्राम पंचायत सलिंग के तोक भैंसखाल में निर्माणाधीन मोटर मार्ग काफली कमेड़ा से प्रभावित आबादी व उनके खेतों तथा फसल को दैवीय आपदा से बहुत क्षति हुई है। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इसके कारण पेयजल योजना को भी क्षति हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर तत्काल राहत दिलाने के लिए आश्वस्त किया गया है।

भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रभा गढ़िया दानू, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह देव, पूर्व तहसीलदार बहादुर सिंह कुमाल्टा,दुर्गा सिंह धानिक, शोबन सिंह भण्डारी, नन्दन सिंह, गोविन्द सिंह, श्याम सिंह, भूपाल सिंह, खष्टी देवी, दानुली देवी, लीला देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत सुमगढ़ के छोरीधार से हो रहे भू- कटाव के सम्बन्ध में भी सामाजिक कार्यकर्ता, तारा दत्त जोशी, प्रधान मंगल सिंह रावत ने भी शीघ्र भूकटरव की रोक थाम के लिए कार्यवाही की मांग की। ग्राम पंचायत सुमगढ़ को सड़क से जोड़ने की मांग भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *