HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: पंचायत प्रतिनिधियों ने जानी योजनाएं

Bageshwar News: पंचायत प्रतिनिधियों ने जानी योजनाएं

—तीन दिनी कार्यशाला में ​दीं विविध जानकारियां
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जेपीएस फाउंडेशन के तत्वावधान में यहां आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला प्रमाण पत्र वितरण के साथ ही निपट गई। वक्ताओं ने कहा कि कार्यशाला का लाभ जब ग्रामीणों को मिलेगा तभी इसे सफल माना जाएगा। तीन दिन तक अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव सांझा किए। समस्याओं से भी अवगत कराया।
ताकुला मार्ग स्थित एक पैलेस में आयोजित कार्यशाला के अंतिम दिन वक्ताओं ने योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा है कि हर घर में नल द्वारा शुद्ध जल पहुंचाया जाए, लेकिन कई गांवों में जल स्रोत दूर होने तथा विवाद के कारण योजना मूर्त रूप नहीं ले पा रही है। कुछ ग्रामीण जबरन विवाद पैदा कर रहे हैं। जिन गांवों में योजना पहुंच चुकी है वह दूसरे गांव को विवाद के चलते परेशानी में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल राष्ट्रीय धरोहर है। इसमें किसी का अपना अधिकार नहीं है। बगैर पानी के जीवन नहीं जिया जा सकता है। इसलिए सभी को योजना का लाभ मिले इस पर मंथन की जरूरत है।

Ad Ad

कार्यशाला का लाभ सभी को मिले इस पर कार्य करने की जरूरत है। 2024 तक हर घर को नल से जोड़ा जाना है। जन सहभागिता के आधार पर पंचायतों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें 85 पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर मोहम्मद जमील, विनय सिंह, डॉ. आकाश त्यागी, हरिभान सिंह, दुर्गेश उपाध्याय, विष्णु, परीक्षित दुबे आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments