सीएनई रिपोर्टर। चमोली विकासखंड के देवलग्वाड़ ग्राम पंचायत में प्रधान पद के प्रत्याशी का आकस्मिक निधन हो गया है। गत दिवस उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। रिटर्निंग आफिसर थराली ने प्रत्याशी के निधन होने से चुनाव स्थगित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस राजेंद्र सिंह (38 साल) पुत्र नैन सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें थराली अस्पताल लेे गये। हालत गंभीर होने पर उन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान अस्पताल में उनका निधन हो गया।
प्रत्याशी की मौत के बाद निर्वाचन आयोग ने यहां प्रधान पद का चुनाव स्थगित कर दिया है। इसका आदेश जारी कर दिया है। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, राजेंद्र सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। राजेंद्र सिंह के निधन से उनके गांव देवलग्वाड़ में शोक की लहर है। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं।

