AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ा: पैन कार्ड व आधारकार्ड को नि:शुल्क लिंक किया जाए—डे केयर

👉 नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने व पैदलराहियों को सुविधा देने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ नागरिकों की संस्था डे केयर अल्मोड़ा ने आधार कार्ड व पैन कार्ड को लिंक करने पर 1000 रुपये लिये जाने पर आपत्ति जताई है। इसे अनभिज्ञ व ग्रामीण जनता के साथ अन्याय करार दिया है। इसके अलावा नगर की मुख्य माल रोड में अनियंत्रित यातायात व्यवस्था को लेकर खासी नाराजगी जताई है। वजह है कि इस सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए कोई इंतजाम नहीं है। वरिष्ठ नागरिकों ने इन समस्याओं का तत्काल निदान करने की मांग उठाई है।

नगर पालिका सभागार में गत शनिवार को वरिष्ठ नागरिकों की संस्था डे केयर अल्मोड़ा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष हेम चंद्र जोशी ने कहा कि संगठन ने अल्मोड़ा की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में किए गए प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लगातार जल मूल्य वृद्धि एवं विद्युत देयकों में वृद्धि करने व यातायात समस्या के सम्बन्ध में हमेशा शासन—प्रशासन को लिखा जाता रहा है। बैठक में कहा गया कि वरिष्ठ नागरिकों ने आधार कार्ड व पैन कार्ड को लिंक करने के 1000 रुपये लिये जा रहे हैं, लेकिन आम जनता खासकर ग्रामीण जनता को जानकारी नहीं मिलने या कम जानकारी होने के कारण ऐसा नहीं कर पाई, उनके साथ अन्याय हो रहा है। ऐसी स्थिति में पैन कार्ड व आधार कार्ड को लिंक करने की सुविधा नि:शुल्क दी जाए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस 2 अक्टूबर को पिछले वर्षों की तरह धूमधाम से मनाया जायेगा। बैठक में यह भी मांग उठाई गई कि बाजार में अनियंत्रित यातायात को नियंत्रित किया जाए, ताकि पैदल चलने वाले लोगों को सुविधा मिल सके। माल रोड के दोनों ओर दोपहिया वाहन खड़े किये जा रहे हैं, जिससे पैदल राहियों का गुजरना मुश्किल हो गया है। बैठक में गोकुल सिंह रावत, मथुरा दत मिश्रा, डा. जेसी दुर्गापाल, आनन्द सिंह बगडवाल, आनन्द बल्लभ लोहनी, पीएस सत्याल, शेर सिंह बुडाल, जोहर सिंह, किशोर चन्द्र जोशी‌, चन्द्रमणि भट्ट, गिरीश चन्द्र जोशी, पुष्पा कैड़ा, सुनयना मेहरा, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, तारा चन्द्र साह‌ आदि उपस्थित हुए। बैठक का संचालन एमसी काण्डपाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती