अल्मोड़ा : राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ाबाज में ब्लॉक स्तीय ट्रायल संपन्न

राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ाबाज में ब्लॉक स्तीय ट्रायल संपन्न हो गए हैं। जिला स्तर पर चयन के बाद खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति मिलेगी।

राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ाबाज में ब्लॉक स्तीय ट्रायल

CNE Reporter, Almora/मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ाबाज में ब्लॉक चयन हेतु खिलाड़ियों के संकुल स्तरीय ट्रायल संपन्न हुए। उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह ने किया।

प्रधानाचार्य (Government Inter College, Garurabanj) ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर चयन के बाद खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति मिलेगी। जिससे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं का विकास होगा।

इस मौके पर आयोजित ट्रायल में 8 से 9 आयु वर्ग में अंकित बहुगुणा, आर्यन कुमार, कोमल जोशी। 9 से 10 आयु वर्ग में माही आर्य। 10 से 11 आयु वर्ग में दीपक सिंह, दीपांशु, आनंद सिंह, अंकित साह, गुंजन बिष्ट, सोनम गैड़ा, महिमा बिष्ट, चांदनी पांडे।

11 से 12 आयु वर्ग में करन सिंह, पंकज सिंह, दीपक, दीक्षा, भवानी, कोमल। 12 से 13 आयु वर्ग में रविन्द्र सिंह, पंकज सिंह, हिमांशु पांडे, दीपिका पांडे, रोशनी, भावना बिष्ट। 13 से 14 आयु वर्ग में अंकित सिंह, पंकज सिंह, आयुष साह, प्रीति, कंचना बिष्ट, ममता बिष्ट का चयन ब्लॉक ट्रायल हेतु किया गया।इस मौके पर खेल प्रशिक्षक राजेंद्र नयाल, वंदना चौधरी, मेघा मनराल, सत्यवती गंगवार, जीवन लाल साह, नितेश कांडपाल, कमलेश तिलारा, नीरज आदि मौजूद रहे।

UKSSSC : स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *