Achievement:बागेश्वर के कफलढूंगा गांव की पल्लवी बनी सेना में लेफ्टिनेंट

👉 गांव और ननिहाल गागरीगोल में दौड़ी खुशी की लहर सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गरुड़ की पल्लवी गोस्वामी सेना में लेफ्टिनेंट बन गईं हैं। उनकी सफलता…

बागेश्वर के कफलढूंगा गांव की पल्लवी बनी सेना में लेफ्टिनेंट

👉 गांव और ननिहाल गागरीगोल में दौड़ी खुशी की लहर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गरुड़ की पल्लवी गोस्वामी सेना में लेफ्टिनेंट बन गईं हैं। उनकी सफलता पर उनके गांव कफलढूंगा और ननिहाल गागरीगोल में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार नारायण गिरी गोस्वामी की बेटी पल्लवी ने बीएससी नर्सिग कमांड हास्पिटल कालेज लखनऊ से चार वर्ष के कठोर परिश्रम के बाद प्रशिक्षण पूरा किया। उसके बाद लेफ्टिनेंट के लिए कमिशन लेकर शपथ ग्रहण की है। वह देवनाई, कफलढूंगा गांव की रहने वाली हैं, जबकि उनका ननिहाल गागरीगोल में है। उन्होंने 12वीं की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल से की। मिलिट्री नर्सिंग की परीक्षा पास करने के बाद प्रशिक्षण लिया।

उनकी माता रेखा गोस्वामी गृहणी हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने नाना नारायण गिरी, माता-पिता, एम्स पटना में नियुक्त नर्सिंग आफिसर बड़ी बहन दीक्षा और 94 वर्षीय दादा बालागिरी को दिया है। पल्लवी की सफलता पर राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, गोपाल दत्त भट्ट, दीपक पाठक ,पूरन चन्द्र जोशी,आदि ने खुशी व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *