अल्मोड़ा: प्रतियोगिताओं में पल्लवी, आरती व तन्नू रही अव्वल

👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में जागरूकता कार्यक्रम 👉 छात्र—छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से किया सावधान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी…

प्रतियोगिताओं में पल्लवी, आरती व तन्नू रही अव्वल

👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में जागरूकता कार्यक्रम
👉 छात्र—छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से किया सावधान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी नालसा के तहत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके तहत स्लोगन, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताएं हुईं। वहीं एक विचार गोष्ठी में नशे के दुष्प्रभाव छात्र—छात्राओं को समझाए गए।

गोष्ठी में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने नशे के दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया एवं विद्यार्थियों से इससे दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज नशा बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है और नशे की लत से विद्यार्थियों को बाहर लाना एक बड़ी चुनौती है। इस मौके पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में पल्लवी जोशी प्रथम, प्रियंका बिष्ट द्वितीय व खुशी बिष्ट तृतीय रही। निबंध में आरती आर्या ने प्रथम, मानसी बिष्ट ने द्वितीय व रीतू नेगी ने तृतीय स्थान पाया, जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में तनु बिष्ट प्रथम, कोमल कनवाल द्वितीय रहे। कार्यक्रम का संचालन भगवत सिंह बगड्वाल ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में कमलेश जोशी, सुनीता बोरा व डॉ. निर्मल पंत ने निर्णायक का कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *