Almora Breaking : निर्माणाधीन मकान की तराई कर रहे व्यक्ति की करंट से मौत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां एक निर्माणाधीन मकान में तराई कर रहे व्यक्ति की करंट की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। बिजली…

छात्रा ने कीटनाशक खा दे दी जान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां एक निर्माणाधीन मकान में तराई कर रहे व्यक्ति की करंट की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। बिजली के नंगे तार पर पानी पड़ते ही वह करंट से झुलस गये। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के दसौं निवासी पीएसी के जवान पुष्कर सिंह चम्याल इन दिनों छुट्टी लेकर अपने गांव आये थे। दीपावली पर्व से पूर्व वह गांव में अपना नया मकान तैयार करना चाहते थे। आज वह इस नए मकान में तराई का कार्य कर रहे थे। चूंकि यह एक नया निर्माणाधीन मकान था अतएव बिजली के तार भी इधर—उधर लटक रहे थे। यह महज संयोग की बात ही कही जायेगी कि उनकी नजर बिजली के एक खुले तार पर नहीं जा पाई।

वह नए मकान की दीवारों में हुए प्लास्टर में पानी की तराई करने में जुटे हुए थे कि अचानक एक खुली हुई बिजली की तार में पानी की तराई से वह करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गए। उन्हें सम्भलने का मौका भी नहीं मिल पाया। उनकी चीख सुनकर परिजन मदद को दौड़े। जैसे—तैसे बिजली की सप्लाई बंद कर उन्हें करंट की चपेट से छुड़वाया गया। आनन—फानन में परिजन पुष्कर सिंह को बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इधर इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो—रोक बुरा हाल बना हुआ है। नए भवन के निर्माण के बाद उसमें गृह प्रवेश का सपना घर परिजनों ने देखा था, लेकिन उनकी यह खुशी मातम में तब्दील हो गई है। मृतक पीएसी में कार्यरत थे और इन दिनों छुट्टी पर घर आए थे। परिजनों को क्या मालूम था कि इस बार छुट्टी लेकर घर आने पर उनके साथ ऐसा हादसा हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *