गौलापार न्यूज : स्कूलों में पेयजल लाईन बिछाने में बरती जा रही लापरवाही : ग्रामीण

लालकुआं। विधानसभा के गोलापार में बीते कुछ दिनों से प्राइमरी विद्यालयों में उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा पाईप लाईन बिछाने का काम जोरों से चल रहा…

लालकुआं। विधानसभा के गोलापार में बीते कुछ दिनों से प्राइमरी विद्यालयों में उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा पाईप लाईन बिछाने का काम जोरों से चल रहा है । जिसके तहत प्राइमरी विद्यालयों में नालियां खोद कर पाईप लाईन बिछाई जा रही है।।
लेकिन इसमें गुणवत्ता एवं मानकों को दरकिनार कर मनमाने तरीके से काम करने आरोप स्थानीय लोगों ने कार्यदाई संस्था के ठेकेदार और उत्तराखंड जल संस्थान पर लगाया है। बताते चलें कि लालकुआं विधानसभा के गोलापार स्थित बागजाला के प्राइमरी विद्यालय में आजकल उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा पाईप लाईन बिछाई जा रही है।
वही लोगों के मुताबिक निर्धारित मापदंड का गडढा नहीं खोदा जा रहा साथ ही पाईप डालने के पूर्व उसके नीचे बारीक, डस्ट गिटटी का बेस भी नहीं डाली जा रही हे केवल मिटटी खोदकर ही लाईन बिछाकर काम की औपचारिकता निभाई जा रही है।
लोगों का कहना है कि हजारों रुपए की यहा पाईप लाईन स्कुली बच्चों को सालों तक पानी पिलाने के लिए डाली जा रही है लेकिन ऐसे ठेकेदार द्वारा मनमाना काम हुआ तो जगह जगह पाईप लाईनें लीकेज होंगी सुविधा के बजाय बच्चों को यह समस्या नासूर साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि जल संस्थान के अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को मापदंड के अनुरूप ही लाईन बिछाने की मानीटरिंग करनी चाहिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से मानको के अनुरूप ही पाइपलाइन बिछाने की मांग की है ।
इधर जल संस्थान के जेई ने दूरभाष पर बताया है कि पाइपलाइन मानकों के अनुरूप ही बिछाई जा रही हैं तथा पाईप लाईन 2 फीट खोदकर डाली जा रही है उन्होंने पाइप लाइन कि खुदाई मानकों को सही बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *