Almora: एनएचएम कर्मियों को 04 माह से वेतन के लाले, विरोध में उतरे

बेरुखीः न वेतन, न नवीनीकरण और न ही लंबित मांगों की सुध अब 12 सितंबर को दून में निदेशक कार्यालय घेरने की धमकी सीएनई रिपोर्टर,…

बेरुखीः न वेतन, न नवीनीकरण और न ही लंबित मांगों की सुध

  • अब 12 सितंबर को दून में निदेशक कार्यालय घेरने की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अल्मोड़ा में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों 04 माह से वेतन के लाले पड़े हैं। दूसरी ओर उनका नवीनीकरण नहीं होना और उनके लंबित प्रकरणों पर संज्ञान नहीं लेना उनमें अनिश्चित भविष्य की शंका पैदा कर रहा है। इससे गुस्साए एनएचएम कर्मचारियों ने आज से काला फीता बांधकर विरोध शुरू कर दिया है।

जनपद अल्मोड़ा के एनएचएम कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें 04 महीनों से वेतन नहीं मिला, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन को कोई सुध नहीं है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर नवीनीकरण लटका है और पहले से कई मांगें लंबित पड़ी हैं। ऐसे में उन्हें अपने भविष्य की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि इसी कारण उन्हें आंदोलन का रुख करना पड़ रहा है। जिसके तहत आज से बाहों में काला फीता बांधकर विरोध शुरू किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी सुध नहीं ली, तो आगामी 12 सितंबर को देहरादून में मिशन निदेशक के कार्यालय कां घेराव किया जाएगा। यहां विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से दीवान सिंह बिष्ट, भगवत मनराल, रवि मिश्रा, संजय जोशी, गुलशन कंडवाल, सोनाली, नरेंद्र कुमार हिमांशु, कृष्णा, तारा जोशी, सुचिता भट्ट ,उमेश, पूर्णिमा, सत्येंद्र मनी, दयाल कुमार, स्वाति चंद्र, ज्योति, कामना व गोकुलआनंद जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *