Bageshwar News: बागेश्वर जिले में भी जल्द अस्तित्व में आएगा आक्सीजन प्लांट, स्थापित करने का कार्य शुरू, डीएम ने दिए जरूरी निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में पहला आक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने प्लांट स्थापित करने आए इंजीनियरों से वार्ता की और तकनीकी पहलूओं को समझा। कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बुधवार को ट्रामा सेंटर में निर्मित 25 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर के लिए आक्सीजन जनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया। 250 एलपीएम आक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि प्लांट लगने से विभिन्न प्रकार के आक्सीजन सिलेंडरों पर निर्भरता कम होगी। इंजीनियरों ने बताया कि प्लांट वातावरण से आयु को खींचकर शुद्ध आक्सीजन बनाएगा और मरीजों को उपलब्ध कराएगा। 17 जून को प्लांट का ट्रायल किया जाएगा। यह प्लांट 24 घंटे चलेगा। आक्सीजन जनरेशन प्लांट जमुना किशन गिरी गोस्वामी ने उपलब्ध कराया है। इसके अतिरिक्त व्यवसायी गोपाल गोस्वामी ने 91 फ्लोमीटर प्रदान किए हैं। इस दौरान सीएमओ डा. बीडी जोशी, रेखा गोस्वामी, संतोष गोस्वामी, अशोक लोहनी, रमेश चंद्र, सीएमएस लक्ष्मण सिंह बृजवाल आदि मौजूद थे।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : नहाते वक्त पानी के गड्ढे में डूब गये दो किशोर, मौत
कोरोना बुलेटिन : उत्तराखंड में मौतों की संख्या में गिरावट, 353 नए मामले, 398 डिस्चार्ज
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गांव के पास गदेरे में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, मामला दर्ज