बागेश्वर: ग्राम प्रधान के साथ मारपीट प्रकरण से उपजा आक्रोश

👉 ग्राम प्रधान संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिले के गरुड़ ब्लाक की ग्राम पंचायत वलना के ग्राम प्रधान दयाकृष्ण खोलिया…

ग्राम प्रधान के साथ मारपीट प्रकरण से उपजा आक्रोश








👉 ग्राम प्रधान संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिले के गरुड़ ब्लाक की ग्राम पंचायत वलना के ग्राम प्रधान दयाकृष्ण खोलिया और उनकी धर्मपत्नी के साथ गांव के कुछ अराजक तत्वों के द्वारा मारपीट किए जाने से प्रधान संगठन में गहरा आक्रोश है। प्रधान संगठन ने हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रधानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

वलना के प्रधान व उनकी धर्मपत्नी पर हमला किए जाने से गरुड़ क्षेत्र के प्रधानों में गहरा आक्रोश है। प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रविशंकर बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गरुड़ के समस्त ग्राम प्रधानों ने मारपीट की घोर निंदा की। प्रधानों ने कहा कि ग्राम प्रधान गांव का प्रथम व्यक्ति होता है और उस पर ऐसे अराजक तत्वों द्वारा मारपीट करने से लोकतांत्रिक शासन प्रणाली पर सवाल उठते हैं। कहा कि अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रधानों ने कहा कि यदि अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो जिले से लेकर प्रदेश तक उग्र आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के अभद्र व्यवहार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई हो। इस दौरान उपाध्यक्ष गोपाल राम ,कृष्णा पांडे, हेमा पंत, मंजू बोरा, सुशीला बिष्ट, कविता गोस्वामी, नवीन पांडे, बच्चन राम, चांदनी, नीतू, सपना थापा, राजन राम, हरीश जीना , हरीश भट्ट, प्रकाश कोहली, मनोज भट्ट समेत दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *