सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हरिद्वार वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी धर्म सिंह मीणा द्वारा कुछ दिन पूर्व विभागीय कार्मिकों के साथ की गई कथित अभद्रता व उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के खिलाफ आज हल्द्वानी के तमाम वन कार्यालयों के कार्मिक कार्य बहिष्कार पर रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा प्रभाग के कार्मिकों के साथ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही, अभद्र व्यवहार एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने के विरोध में पांचवे दिन भी प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्य बहिष्कार जारी रहा।
आज शुक्रवार को पूरे प्रदेश के साथ—साथ हल्द्वानी शाखा के बैनर तले हल्द्वानी स्थित वन कार्यालयों के समस्त कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार करते हुए अरण्य भवन, रामपुर रोड के कार्यालय परिसर में एकत्र हो कर जन सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हल्द्वानी के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर तमाम वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी के तबादले की मांग की। वक्तओं ने कहा कि कुछ दिन पूर्व हरिद्वार वन प्रभाग में कार्यरत प्रभागीय वनाधिकारी धर्म सिंह मीणा की ओर से कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई। पूर्व में शिकायत के बाद भी शासन ने अब तक प्रभागीय वनाधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करने वाले कर्मचारियों के साथ अभद्रता करना गलत है। इस संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से भी वार्ता कर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कहा कि जब तक कर्मियों की मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।