सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
चौकी प्रभारी खैरना द्वारा नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में NCC की 400 महिला कैडेट्स को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध सहित विभिन्न कानूनी पहलुओं को लेकर जागरूक किया।
आज बुधवार को चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार द्वारा सुयालबाड़ी स्थित नवोदय विद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय एनसीसी कैंप की 400 महिला कैडेट्स को यातायात नियमों का पालन करने, रोड सेफ्टी नियम व साइबर अपराध, नशा, बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध, घरेलू हिंसा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग से बचाव व स्कूल कॉलेजों में हो रहे शोषण, अपराध और बचाव संबंधी सुझाव देकर जागरूक किया। हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098, 1930, 1905 में शिकायत दर्ज करने हेतु जागरूक किया गया।