भीमताल न्यूज़ : बाल विकास परियोजना के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं की क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन
भीमताल। पोषण अभियान के अंतर्गत बाल विकास परियोजना रामगढ़ के द्वारा आज किशोरी बालिकाओं की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पोषण से सम्बंधित शपथ दिलाई गयी, क्विज प्रतियोगिता हेतु नैकाना, पाली, बोहरकोट, हरिनगर, गढ़गांव, उमागढ़ की किशोरी बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। क्विज में पोषण सम्बन्धी प्रश्न पूछे गए, विजेता किशोरियों को पुरुस्कार वितरण किया गया।
क्विज प्रतियोगिया में शिवानी जोशी प्रथम, उर्मिला आर्य द्वितीय, चेतना भंगा तृतीय व रश्मिता को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया, किशोरी बालिकाओं व आगनबाड़ी कार्यकर्तीयों द्वारा पोषण रैली निकली गयी व मास्क वितरण किये गए। इस अवसर पर महिला चिकित्साधिकारी डॉ. स्नेही कन्याल, खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत, बाल विकास परियोजना अधिकारी शीला रौतेला, सुपरवाइजर हेमू, तुलसी, गीता दरम्वाल, कविता, शिवानी, यशोदा, गंगा व दीपा भंगा उपस्थित रहें।