सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश सरकार के दोपहर 2 बजे तक ही व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रखने के आदेश से व्यापारी वर्ग को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल की महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत ने कई व्यावहारिक दिक्कतों का हवाला देते हुए शासन से दोपहर 2 की बजाए सांय 5 बजे तक की समयसीमा निर्धारित करने की अपील की है।
रावत ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार ने दोपहर 2 बजे तक प्रतिष्ठान खुले रखने की जो समयसीमा निर्धारित की है वह व्यापारी वर्ग के हित में नही है। उनका कहना है कि आम तौर पर एक व्यापारी को अपना प्रतिष्ठान खोलने व बंद करने में आधे-आधे घंटे का समय लग जाता है। इस अल्प समय की सीमा निर्धारित होने से जहां व्यापारी वर्ग परेशान है, वहीं बाजार खरीददारी करने आने वाले आम उपभोक्ताओं को भी बड़ी दिक्कत पेश आ रही है।
अनीता रावत ने कहा कि सबसे दुर्भाग्यपूर्ण पहलू तो यह है कि विगत वर्ष भी कोविड संक्रमण के दौर में जब व्यापार पूरी तरह चैपट हो गया, तब भी सरकार ने व्यापारियों की कोई सुध नही ली। समझने वाली बात यह है कि एक व्यापारी पर दुकान का किराया, बिजली का बिल, रखे गये कर्मचारियों की तनख्वाह के अलावा अन्य कई किस्म के खर्चे होते हैं।
Big Breaking : गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत का कैंसर से निधन
कोई भी आदेश जारी करने से पूर्व यह सोचना-समझना होगा कि आखिर व्यापारी इन सबका भुगतान कैसे करेगा। उन्होने सवाल किया कि जब मदिरा की दुकानें पूरे समय खुल सकती है तो आखिर अन्य व्यापारियों पर भी समस्त पाबंदियां क्यों लागू कर दी जाती हैं। उन्होंने सरकार से अपने निर्णय पर पुर्नविचार करते हुए कम से कम सांयकाल 5 बजे तक प्रतिष्ठान खुले रखने की इजाजत देने की आग्रह किया है।
Bageshwer News: बागेश्वर में भी फूटा कोरोना बम, आज आए 30 नए पाॅजिटिव केस
अल्मोड़ा में कोरोना की तेज रफ्तार, आज मिले 78 संक्रमित, 42 लोकल के, इन मोहल्लों में मिले संक्रमित…
BAGESHWER BREAKING: कुंभ मेेले से लौटे पीआरडी के पांच जवान निकले कोरोना पॉजिटिव
Haldwani Breaking : टेंपो से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, टेंपो चालक की मौत, घर में मचा कोहराम
BAGESHWER NEWS: पालिका की कर निर्धारण समिति की बैठक मेंं कई मामले निस्तारित
Almora News : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 06 मई को, चुनाव समिति की बैठक में कार्यक्रम तय
BAGESHWER NEWS: भाजपा ने स्थापित किया कोविड—19 कंट्रोल रूम, तीन प्रभारी नियुक्त
BAGESHWER NEWS: शहर में पांच घंटे गुल रही बिजली, घंटों तक फॉल्ट तलाशने में रहा महकमा