हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश व सुमित हृदयेश के प्रयासों से हल्द्वानी शहर के प्रमुख चोराहों पर गरीबों को ठंड से बचाने के लिए जगह जगह अलाव जलाए जाने को कांग्रेस के जिला महासचिव हेमंत साहू ने सराहा है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष के नेताओं का यह सराहनीय कदम है।
साहू ने कहा कि जो कार्य नगर निगम को करना चाहिये था वह कार्य नेता प्रतिपक्ष व युवा नेता सुमित ह्रदेश कर रहे हैं। निगम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने विफल हुआ है। शहर वासियों को ठंड से बचाने के सुमित ह्रदेश द्वारा आपने निजी संसाधनों से अलाव जलाने से शहर वासियों ठंड से बचाया जा सकेगा।
हल्द्वानी न्यूज : साहू बोले- नेता प्रतिपक्ष इंदिरा और सुमित ह्दयेश के अलाव जलाने का कदम स्वागत योग्य, नगर निगम का काम कर रहा विपक्ष
RELATED ARTICLES