AlmoraUttarakhand
Almora News: प्राधिकरण का विरोध बरकरार, आंदोलन मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर गांधी पार्क में धरना दिया। समिति प्राधिकारण के खिलाफ आंदोलन पर अडिग है।
समिति ने आंदोलन स्थल पर भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया और संकल्प दोहराया कि आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगे।
धरना प्रदर्शन में कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय, हर्ष कनवाल, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पान्डेय, चन्द्रमणि भट्ट, महेश आर्या, ललित मोहन पन्त, राजू गिरी, प्रताप सत्याल, एमसी काण्डपाल, एनडी पान्डेय, राबिन मनोज भण्डारी, भारतरत्न पान्डेय, नवीन गुणवन्त, अख्तर हुसैन, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, हेम जोशी, ललित मोहन जोशी, हेम तिवारी समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।