HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : स्कूलों की छुट्टी के समय दिन में डेढ़ घंटे बंद...

हल्द्वानी : स्कूलों की छुट्टी के समय दिन में डेढ़ घंटे बंद रहेगा डम्परों का संचालन

हल्द्वानी समाचार | एसएसपी पंकज भट्ट ने हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत डंपरों का रूट एवं समय निर्धारित किया है। देखा जाए तो खास तौर पर बच्चों की सुरक्षा के लिए यह ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।

🔷 विद्यालय की छुट्टी के समय हल्द्वानी शहर में डम्परों का संचालन दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक बंद रहेगा।
🔷 रविवार को यदि किसी प्रतियोगितात्मक परीक्षा आयोजित है तो रविवार को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पूर्व तथा परीक्षा समाप्त होने से 1 घंटा पूर्व से 2 घंटे तक डम्परों का संचालन बंद रहेगा।

🔷 चम्बल पुल से चौफुला कठरिया मार्ग में नहर कवरिंग सड़क का कार्य चल रहा है। पूर्ण होने के उपरान्त प्रशासन से विचार विमर्श कर पनचक्की / हाईडिल / चम्बल पुल / लालडांट रोड पर चलने वाले डम्परों को वनवे कर चौफुला से भेजा जायेगा जिससे लालडांट रोड पर जाम से निजात मिलेगा।

Big Breaking : भाजपा नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub