वाह जी वाह : लालकुआं/वीआईपी गेट पर सरकारी काम में खुलेआम उपयोग हो रहे रसोई गैस सिलेंडर
लालकुआं। सब्सिडी पर मिलने वाली घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल जहां व्यापारिक जगहों पर दिन-प्रतिदिन धड़ल्ले से हो रहा है, वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग आंखें मूंद कर यह सब देख रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा खानापूर्ति करने की खातिर कभी कभार इक्का-दुक्का जगहों पर छापेमारी की जाती है, लेकिन यह कार्रवाई कभी असरदार साबित नहीं हुई। विभाग की सुस्ती की वजह से घरेलू गैस सिलेंडरों का जगह-जगह दुरुपयोग हो रहा है। ऐसा ही कल नैनीताल बरेली राजमार्ग पर देखने को मिला जहां वीआईपी गेट के समीप रेलवे ब्रिज की सुरक्षा के लिए लगाए गए टूटे एंगल का बेल्डिंग कार्य में घरेलू गैस का इस्तेमाल होता दिखाई दिया।

इस संबंध जब मौजूद कर्मियों से बात करनी चाही तो उनका कहना था किउनके पास व्यापारिक सिलेंडर भी है, क्योंकि यह उन्हे सस्ता पड़ता है और आसानी से मुहैया हो जाता है। इधर सम्बंधित अधिकारी ने कहा कि किसी को भी घरेलू गैस सिलेंडर को व्यापारिक तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाती और अगर सिलेंडर का उपयोग करता पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।