Haldwani : साहब ! कम हो गई है संक्रमण की दर, अब तो करने दो कारोबार, सप्ताह में तीन दिन market खोलने की दें अनुमति या लागू करें Odd and Even Formula, देव भूमि उद्योग व्यापार मंडल की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की कुमाऊं मंडल स्तरीय Virtual meeting में लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों को हो रही भारी आर्थिक क्षति पर गम्भीर चिंता जाहिर की गई। शासन से बाजार को कम से कम सप्ताह में तीन दिन व आड एंड इवन के हिसाब से खोले जाने की मांग की गई।
बैठक में युवा कुमाऊं मंडल के सभी पदाधिकारियों का वर्चुअल संवाद हुआ। इस दौरान व्यापारियों की पीड़ा उभर कर आई। व्यापारियों ने कहा कि जिस प्रकार से Lock down लगा हुआ है उससे व्यापारी वर्ग हर तरफ से त्रस्त हो चुका है। उसे बैंक की किस्त, कर्मचारियों की तनख्वाह और दुकान का किराया आदि अन्य खर्चों की देनदारी हो गई है।
CM Office तक पहुंची थप्पड़ की गूंज, तत्काल प्रभाव से हटाये गये चांटा मार कलेक्टर, देखिये वीडियो
वह शासन—प्रशासन से मांग करते हैं की जिस प्रकार से अब संक्रमण कम होता जा रहा है। उस हिसाब से मार्केट को कम से कम हफ्ते में 3 दिन खोलने की अनुमति दी जाये। या एक दिन दायीं तरफ की व दूसरे दिन बांयी तरफ की (Odd and Even Formula) के हिसाब से खोला जाए। जिससे व्यापारियों पर जो देनदारी हो रही है उसमें कुछ राहत मिले।
प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी ने कहा कि व्यापारियों को जल्द राहत दी जाए, क्योंकि व्यापारी एक महीने से अपना कारोबार बंद कर रखा है। उसे शासन—प्रशासन की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल रही है। युवा मंडल अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को भी सरकार की तरफ से एक राहत पैकेज मिलना चाहिए। जिससे व्यापारियों पर जो देनदारी हो गई है उसमें कुछ राहत मिले। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी व्यापारियों ने लॉकडाउन में पूर्ण समर्थन दिया और इस बार भी दिया है। इसलिए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल युवा कुमाऊं मंडल सरकार से एक राहत पैकेज की मांग करती है।
वर्चुअल मीटिंग में प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, युवा मंडल अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, प्रदेश कोऑर्डिनेटर जगमोहन चिलवाल, राकेश बेलवाल, उमेश गुप्ता, भूपेंद्र बिष्ट, देवेंद्र तिवारी, भास्कर सुयाल, गौरव पांडे, ललित बेलवाल, रवि गुप्ता, विजय नारायण त्रिपाठी, पवनीत नागपाल, जतिन अग्रवाल, अंश गुप्ता, अमित शर्मा, रवि नेगी, शुभम भट्ट, रंजन डोरवी, हिमांशु दानी, गौरव जोशी, उदय गुप्ता, रोहित, योगेश बेलवाल, सुमित साहू, संजय पंरगाई, निखिल सुनाल आदि पदाधिकारी शामिल थे।
Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना से राहत नही, 204 नए लोग हुए संक्रमित, जनपद में 04 की मौत
रामनगर ब्रेकिंग : निर्माणाधीन मकान में मिला युवक का लहूलुहान शव, धारधार हथियार से हत्या की आशंका
दिल्ली जीतेगी जंग : Corona infection की रफ्तार धीमी, पर फिर 31 मई तक बढ़ाया Lockdown
Big Breaking : अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरी कार, एक की मौत, तीन घायल
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now