हल्द्वानी में खुला रामा डेंटल केयर, बच्चों और बुजुर्गों की OPD फ्री

हल्द्वानी वालों के लिए खुशखबरी है। शहर में कुसुमखेड़ा के हनुमान मंदिर चौराहे के पास रामा डेंटल केयर (Rama Dental Care in Haldwani) नाम से…

हल्द्वानी में खुला रामा डेंटल केयर, मिलेगी ये खास सुविधाएं

हल्द्वानी वालों के लिए खुशखबरी है। शहर में कुसुमखेड़ा के हनुमान मंदिर चौराहे के पास रामा डेंटल केयर (Rama Dental Care in Haldwani) नाम से दांतों के क्लीनिक की शुरुआत हो चुकी है।

जिसका उद्घाटन शुक्रवार को विधायक बंशीधर भगत ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। रामा डेंटल केयर (Rama Dental Care) की डॉ. सीमा नेगी फर्त्याल के मुताबिक क्लीनिक में दांतों संबंधी हर बीमारी का आधुनिक तकनीक से इलाज मिलेगा।

हल्द्वानी में खुला रामा डेंटल केयर, मिलेगी ये खास सुविधाएं

क्लीनिक में मॉडर्न डेंटल चेयर के साथ ही डिजिटल एक्सरे की भी सुविधा है। खास बात ये है कि डॉ. सीमा नेगी फर्त्याल के पास डेंटल सर्जरी का लंबा अनुभव है। इसलिए उन्होंने बिल्कुल नई तकनीक और कांसेप्ट के साथ क्लीनिक की शुरुआत की है।

क्लीनिक में आने वाले 10 साल तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों से कोई परामर्श शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही बच्चों को ब्रश करने की तकनीक भी बताई जाएगी।

रामा डेंटल केयर के उद्घाटन के मौके पर मेयर जोगेंद्र रौतेला, पूर्व निदेशक अभियोजन भोला दत्त जोशी, बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रमोद तोलिया, प्रदीप बिष्ट, तरुण बंसल, प्रकाश रावत, महेंद्र नेगी, शांति भट्ट, भुवन जोशी, मदन फर्त्याल, प्रताप बोरा, रोहन फर्त्याल, संदीप चंद, गजेंद्र किरौला, डॉ. मोहन तिवारी, डॉ. जयश्री तिवारी, डॉ. सामाजिक कार्यकर्ता तनुजा जोशी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : हल्द्वानी से कुमाऊं का सफर होगा आसान, 15 अगस्त पर नए रानीबाग पुल की सौगात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *