50 किलोमीटर दूर जाकर बनवाना पड़ रहा आधार कार्ड
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी: विकासखंड रामगढ़ के अंतर्गत ग्राम सभा क्षेत्र में आधार कार्ड संशोधन एवं नए आधार बनाने की सुविधा बंद होने से ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि जनहित को देखते हुए शीघ्र सुयालबाड़ी में आधार कार्ड संशोधन केंद्र खोला जाये।
ग्रामीणों का कहना है क्षेत्र में कोई आधार कार्ड संशोधन केंद्र संचालित नहीं हो रहा, जिसके कारण लोगों को मजबूरी में 50 किलोमीटर तक की दूरी तय कर अन्य स्थानों पर जाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार उनके क्षेत्र में 30 से 35 ग्राम सभाएं आती हैं। आधार कार्ड न बनने या संशोधन न होने से उन्हें राशन, पेंशन एवं अन्य आवश्यक सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों को आर्थिक और मानसिक रूप से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी कैंचीधाम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि क्षेत्र में शीघ्र आधार कार्ड संशोधन एवं पंजीकरण केंद्र पुनः खोला जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
ग्रामीण प्रतिनिधियों ने प्रशासन से अपील की है कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद चंद्र सुयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य ध्वेती विनीता नेगी, क्षेत्र पंचयत सदस्य बसगांव खष्टी दानी, ग्राम प्रधान बड़ीबांज महेंद्र कुमार सहित तमाम ग्रामीण शामिल रहे।

