HomeBreaking Newsब्रेकिंग न्यूज : सिर्फ इन तीन क्षेत्रों के लोग ही कर सकेंगे...

ब्रेकिंग न्यूज : सिर्फ इन तीन क्षेत्रों के लोग ही कर सकेंगे भगवान बदरीनाथ के दर्शन, पढ़ें क्या रहेंगी शर्तें

देहरादून। भगवान बदरीनाथ के दर्शनों की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। यदि आप भी उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं और भगवान श्री बदरीनाथ का मंदिर स्थानीय भक्तो के लिए खुलने की चखबर के बाद दर्शन करने के लिए व्याकुल हो रहे हें तो आपको तीस जून तक और अपने धैर्य की परीक्षा देनी होगी। दरअसल बदरी धाम में भकत तो जा सकेंगे लेकिन बामणी और माणा गांव के अलावा नगर पंचायत क्षेत्र बदरीनाथ के ही। बाहर के भक्तों को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। पढ़िए चमोली की जिला अधिकारी स्वति एस भदौरिया का नया आदेश।
आदेश के अनुसार बामणी, माणा व नगर पंचायत बदरीनाथ क्षेत्र बदरीनाथ के निवासियों को ही मंदिर में प्रवेश कर भगवान के दर्शनों की इजाजत होगी। चोमली जनपद के दूसरे क्षेत्रों के लोग मंदिर में नहीं जा सकेंगे। ऐसे में दूसरे जनपदों, बाहरी प्रदेशों और दूसरे देशों को तो यह सपना छोड़ ही देना चाहिए। आदेश में यह भी कहा गया है कि श्रद्धालु सिंहद्वार के मुख्य द्वार के मचान से ही भगवान के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में भगवान के दर्शनों का समय सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक रहेगा। इसके लिए श्रद्धालुओं को देव स्थानम बोर्ड द्वारा निशुल्क टोकन उपलब्ध कराया जाएगा।
नगर पंचात में पंजीकृत 19 साधु संतों को ही अपनी कुटिया में जाने की इजाजत दी जाएगी जो एक माह से यहां निवास कर रहे हैं। यह इजाजत एसडीएम जोशीमठ के स्तर पर दी जाएगी। धाम के आसपास दुकानोंध् धर्मशालाएं व होटलों को मालिकों को अपने भवन देखने के लिए प्रथम चरण में एक ही दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक इजाजत सर्शत दी जाएगी। यदि इन भवनों में मरम्मत की आवश्यकता है तो इसके लिए मजदूरों को ले जाने के लिए स्वामी को उनका आधार कार्ड एसडीएम जोाी मठ को दिखाने होंगे इसके बाद उनकी मेडिकल जांच होगी और फिर वे अपने काम करवा सकेंगे। लेकिन यह इजाजत सिर्फ स्थानीय लेागों को ही दी जाएगी। जिन दुकानों व भवनों के स्वामी बाहर के जनपदों में रह रहे हैं उन्हें ऐसी कोई इजाजत नहीं दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments