Almora News: मतगणना स्थल पर केवल पास व ड्यूटी कार्ड धारी ही कर सकेंगे प्रवेश

—जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने सुरक्षा बलों को दिए दिशा—निर्देशसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना कार्य को पारदर्शिता व सकुशल…

—जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने सुरक्षा बलों को दिए दिशा—निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना कार्य को पारदर्शिता व सकुशल संपन्न कराने के लिए आज पुलिस लाइन में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मिकों व अन्य सुरक्षा बलों की गोष्ठी आयोजित कर जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह एवं एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। स्पष्ट किया गया कि अधिकृत पास व ड्यूटी कार्ड धारी ही मतगणना स्थल पर प्रवेश कर सकेंगे।

निर्देशों के अनुसार मुख्य गेट पर केवल वही लोग प्रवेश करेगें, जिनके पास मतगणना स्थल में प्रवेश करने के लिए अधिकृत पास, ड्यूटी कार्ड अनुमति होगी। सभी सुरक्षा बल उच्चकोटि के अनुशासन के साथ अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। ड्यूटी के दौरान सभी जवान निर्धारित वर्दी में रहेंगे तथा पूरे मनोयोग व अच्छे आचरण के साथ अपनी ड्यूटी सम्पादित करेंगे।निर्देश दिए गए कि मतगणना केन्द्र पर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने की दशा में तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे, ताकि तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा राजन सिंह रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन ओशिन जोशी सहित समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
04 बैरियर हुए स्थापित

मतगणना के लिए स्ट्रांग रुम काम्पलैक्स एचएम के आउटर कार्डन में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए 04 बैरियर स्थापित किये गये हैं।इनमें बेस तिराहा आउटर बैरियर, आईएचएम के मुख्य गेट से बेस तिराहे की ओर बैरियर (100 मीटर जीरो जोन बैरियर), आईएचएम के मुख्य गेट से होली एन्जल तिराहा खत्याड़ी की ओर बैरियर (100 मीटर जीरो जोन बैरियर) तथा होली एंजिल तिराहा खत्याड़ी आउटर बैरियर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *