उद्यम में मनोयोग ही चढ़ाएगा सफलता की सीढ़ी: जयेंद्र सिंह

👉 बागेश्वर में कौशल दीक्षांत समारोह में बोले सीनियर सिविल जज सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग जन शिक्षण…

काम में मनोयोग ही चढ़ाएगा सफलता की सीढ़ी: जयेंद्र सिंह

👉 बागेश्वर में कौशल दीक्षांत समारोह में बोले सीनियर सिविल जज

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग जन शिक्षण संस्थान ने संस्थान के लाभार्थीयों के सम्मान के लिए कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया।

जिला उद्योग केंद्र के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सीनियर सिविल जज जयेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारी नौकरी कुछ ही लोगों को मिल पाती है। जो लोग मन से कोई काम करते हैं, सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने लाभार्थियों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जिला उद्योग केंद्र से ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करने की अपील की। कहा कि उद्यम उन्हें सफलता की सीढ़ी चढ़ाएगा। उन्होंने जन शिक्षण संस्थान के प्रयास की सराहना की।

विशिष्ट अतिथि पर्यावरण प्रेमी किशन सिंह मलड़ा ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अन्य साथियों को भी संस्थान से लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। विशिष्ट अतिथि प्रशांत पांडे ने प्रतिभागियों पढ़ाई के साथ समय की मांग के आधार पर खुद को हुनरमंद बनाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि जीजीआईसी की प्रधानाचार्य शोभा ने कहा कि प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार से जोड़ने के लिए संस्थान के प्रयास काबिले तारीफ हैं।

संस्थान के उपाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने कहा कि प्रतिभागियों को संस्थान से जुड़कर विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिल रहा है। इसका लाभ उठाना चाहिए। संस्थान के निदेशक डॉ. जितेंद्र तिवारी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के साथ ही सभी लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में उद्योग केंद्र से त्रृण प्राप्त कर रोजगार कर रहे सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उधोग केंद्र चन्द्र मोहन रावत, नरेंद्र खेतवाल, रश्मि देव, हेमा बिष्ट, रेनू कठायत, रमेश प्रकाश पर्वतीय, ओ पी शाही आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *