चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

देहरादून | उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो गई है। यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट www.registrationandtouristcare.uk.gov.in रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आधार नंबर को अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा यात्रियों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अपना नाम, पता मोबाइल नंबर समेत गाड़ी नंबर भी भरना होगा। इसके बाद आपको ई रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिलेगा, जिससे आप यात्रा पर जा सकेंगे।
यात्रा शुरू होने पर ऑफलाइन पंजीकरण शुरू होगा
पर्यटन विकास परिषद रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट के अलावा मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप और टोल फ्री नंबर भी जारी करेगा। जिस पर कॉल कर कर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यात्रा शुरू होने के बाद हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू होगी। जो श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर सकते, वह ऑफलाइन पंजीकरण कर यात्रा पर जाएंगे। चारों धामों में यात्रियों को दर्शन के लिए भी टोकन व्यवस्था लागू होगी।
30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा
इस साल चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। सबसे पहले अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जबकि 2 मई को बाबा केदारनाथ के धाम श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही राज्य सरकार यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।