—रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा तिथि तय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फार्म आनलाइन भरे जाने शुरू हो गए हैं। जो 26 मई तक भरे जा सकते हैं। यह जानकारी विवि के परीक्षा नियंत्रक ने दी है। वहीं दूसरी ओर एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के रसायन विज्ञान विभाग ने बीएससी पंचम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने जानकारी दी है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 की स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों से परीक्षा आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 18 मई, 2022 से 26 मई, 2022 तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भर सकेंगे।
प्रयोगात्मक परीक्षा तिथि
सोबन सिंह जीना परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जीसी शाह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीएससी पंचम सेमेस्टर (रसायन विज्ञान) की प्रयोगात्मक परीक्षा 28,29,30 व 31 मई, 2022 को आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए बैच बनाए गए हैं और बैच सूची को विभागीय सूचना पट पर 27 मई, 2022 को चस्पा कर दी जाएगी।